इटखोरी (चतरा)। इटखोरी प्रखंड के मयूरहंड मार्ग स्थित लोरम में शनिवार को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित जय जगन्नाथ होटल एंड बैंक्वेट का भव्य उद्घाटन विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर किया गया। उद्घाटन बुंदेल समाज के हजारपति बाबू निरंजन प्रसाद सिंह, सिमरिया विधायक उज्वल कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी, जिप सदस्य सरिता देवी तथा उपप्रमुख संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया। इस अवसर पर बाबू निरंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि इटखोरी में इस स्तर का होटल खुलने से अब शादी-ब्याह और बड़े आयोजनों के लिए लोगों को हजारीबाग का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि होटल में उपलब्ध सभी सुविधाएं स्थानीय लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होंगी। वहीं विधायक ने कहा कि क्षेत्रवासियों को अब विवाह, पार्टी, सम्मेलन और अन्य आयोजनों के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि होटल उत्कृष्ट संरचना और सुविधाओं से परिपूर्ण है। होटल में 18 आधुनिक कक्ष, तीन मंजिलों में निर्मित तीन विशाल हॉल तथा छत पर खुला बालकनी उपलब्ध है, जहां बड़े से बड़े कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित किए जा सकेंगे। उद्घाटन समारोह में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद, पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रवीण सिंह, राजपरिवार के उदय भान नारायण सिंह सहित इटखोरी, चौपारण और मयूरहंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
आधुनिक जय जगन्नाथ होटल एंड बैंक्वेट का भव्य उद्घाटन, 18 आधुनिक कक्ष, तीन मंजिलों में निर्मित तीन विशाल हॉल, छत पर खुला बालकनी उपलब्ध
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








