कान्हाचट्टी (चतरा)। कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तुलबुल गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 35 वर्षीय संतोष भुईयां, पिता भुनेश्वर भुईयां, 11 हजार वोल्ट वाले हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, संतोष भुईयां धान का बोझा बांधने खेत की ओर गया था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की बिजली लाइन अचानक अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की तत्परता से उसे करंट से अलग तो कर दिया गया, लेकिन तब तक पैर बुरी तरह झुलस चुका था और हड्डी तक दिखाई देने लगी थी। गंभीर हालत को देखते हुए ग्रामीण तुरंत हजारीबाग ले गए, जहां इलाज चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन लाइन पहले से ही दुर्घटना का कारण बनी हुई है, जिसकी शिकायत कई बार विभाग को दी जा चुकी है। फिलहाल संतोष भुईयां की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। प्रशासन एवं बिजली विभाग की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिल पाई है।
11 हजार वोल्ट की चपेट में आया युवक, पैर बुरी तरह झुलसा, हालत गंभीर
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








