थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और जरूरतमंद मरीजों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में आयोजित शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह, रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित।
हजारीबाग, झारखंड। झारखंड स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ के अवसर पर हजारीबाग में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और रक्त की कमी का सामना कर रहे गंभीर मरीजों की मदद करना था।
शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन (ब्लड मैन), कार्यकारिणी सदस्य मोहित जैन, एचडीएफसी बैंक के सीनियर मैनेजर चंद्रशेखर कुशवाहा, ऑफिसर अनिल कुमार, रिया कुमारी, सृष्टि कुमारी और संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर की शुरुआत मोहित जैन और सुजीत कुमार ने रक्तदान कर की। इसके बाद सुमित गुप्ता, शोभरन प्रसाद, सात्विक कुमार सत्यार्थी, उदित कुमार सिन्हा, प्रमोद प्रसाद, देवासीस सेन, मोहम्मद बशीर, मनोज कुमार, मयमुर सुल्तान, सूरज कुमार, सत्येंद्र जायसवाल, अल्ताफ हुसैन, चंदन कुमार, विवेक कुमार, पंकज कुमार, तनवीर हसन, निशांत कुमार, दीपक महतो, प्रमोद प्रसाद, ऋषु राज, प्रीतम ऋषभ, राजीव नंदन रवि, राजेश यादव, नीरज कुमार, सजन सोरेन समेत कुल 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
रक्तदान के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने सभी रक्तदाताओं को उनके इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि— “यदि समाज और सरकार रक्तदान के प्रति जागरूकता को लगातार बढ़ाते रहें, तो खून की कमी की समस्या काफी हद तक खत्म की जा सकती है। स्कूलों में भी रक्तदान का महत्व पढ़ाया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी भी जिम्मेदारी समझ सके।”
शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, उपाध्यक्ष एम.के. सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मोहित जैन, एचडीएफसी बैंक टीम, ब्लड बैंक के डॉक्टर नीरज कुमार और ब्लड बैंक के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।








