डिजिटल डेस्क, News Scale Live
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एनआईटी इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
मृतक के पिता सूरजपाल ने एनआईटी थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनका बेटा अरुण, जो एक निजी अस्पताल में सफाईकर्मी था, कई दिनों से बीमार चल रहा था। गुरुवार को उसकी पत्नी पूनम इलाज के बहाने उसे अपने मायके, एनआईटी-5 इलाके में लेकर गई। वहीं पर उसने अपने प्रेमी को बुलाया और दवा लेने के बाद सो रहे अरुण का गला घोंटकर हत्या कर दी।
शिकायत में कहा गया है कि हत्या के समय घर पर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था।
हत्या के बाद ससुर को फोन
हत्या के बाद पूनम ने खुद अपने ससुर सूरजपाल को फोन कर बताया कि अरुण की बीमारी से मौत हो गई है।
परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने अरुण की गर्दन पर गहरे निशान देखे — जिससे साफ हो गया कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। इस पर परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस कार्रवाई और खुलासा
एनआईटी थाना प्रभारी ने बताया कि पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक नरेश कुमार के अनुसार — “परिवार के मुताबिक अरुण और पूनम की शादी सात साल पहले हुई थी, और शादी के बाद से ही दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था।” पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पूनम के प्रेमी की पहचान के लिए जांच जारी है।
“हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच पुराने विवाद और महिला के अवैध संबंधों से जुड़ा प्रतीत होता है। पूनम को हिरासत में लिया गया है, जबकि उसके प्रेमी की पहचान की जा रही है।”
— एएसआई नरेश कुमार, जांच अधिकारी
समाचार विश्लेषण (Digital Desk View)
यह घटना फिर एक बार यह सवाल खड़ा करती है कि पारिवारिक कलह और संबंधों में दरार किस तरह अपराध की दिशा ले लेती है। फरीदाबाद पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में जल्द ही आरोपी प्रेमी को भी गिरफ्तार करेगी।








