हंटरगंज (चतरा)। जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना हेलमेट के सड़कों पर रफ्तार भरना अब जानलेवा साबित हो रहा है। चतरा जिले के वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घंघरी-कौलेश्वरी मुख्य पथ पर मंगलवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा घंघरी गांव के छठ गली मोड़ के पास हुआ, जब दो बाइकों की सीधी टक्कर में कटैया गांव निवासी सरफराज आलम उर्फ राजा 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर पुलिस को कोई हेलमेट नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि टक्कर में राजा के सिर में गंभीर चोट लगी थी, अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। हर साल सड़क हादसों में अनेक युवाओं की मौत होती है, फिर भी सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी जारी है। ये वही युवा हैं जिन पर परिवार और समाज की उम्मीदें टिकी होती हैं, लेकिन लापरवाही उनकी जान ले रही है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।
तेज रफ्तार का कहर: दो बाइक की सीधी टक्कर में युवक की मौत
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








