गिद्धौर (चतरा)। सिमरिया एसडीओ सन्नी राज बुधवार को गिद्धौर पहुंचे और जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान में चल रहे स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित मानकों के अनुसार कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा ने एसडीओ से शिकायत की कि स्टेडियम निर्माण कार्य में बीच मैदान में बाउंड्रीवाल बनाए जाने से खेल मैदान की संरचना प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि इस मैदान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं, ऐसे में मैदान के बीच में दीवार बनाना अनुचित है और इससे खेल आयोजन बाधित हो सकता है। एसडीओ ने पूरे मैदान का स्थल निरीक्षण किया और कहा कि इस मामले की विस्तृत जानकारी उपायुक्त को दी जाएगी, ताकि उचित निर्णय लिया जा सके। निरीक्षण के दौरान सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, विभाग के जेई, पूर्व पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, बिनोद दांगी, राजेश कुमार राजू सहित अन्य स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे।
एसडीओ ने गिद्धौर फुटबॉल मैदान में स्टेडियम निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








