पत्थलगड़ा (चतरा)। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को पत्थलगड़ा प्रखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां भगवती मंदिर (देवी स्थान) परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में प्रखंड क्षेत्र के अलावा आसपास के इलाकों और जिलों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। सुबह से ही मां दक्षिणेश्वरी चामुंडा भगवती की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रज किशोर तिवारी व सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। लेंबोइया समिति के तत्वावधान में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय और बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेला और पूजा व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा विशेष इंतज़ाम किए गए थे। समिति के वासुदेव तिवारी और योगेश्वर प्रसाद दांगी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर यहां पिछले कई दशकों से पारंपरिक रूप से मेला आयोजित होता आ रहा है। इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में पेयजल, लाइटिंग और भंडारे की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गुंजायमान रहा।
पत्थलगड़ा में कार्तिक पूर्णिमा पर मेला और भक्ति जागरण का भव्य आयोजन
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








