टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार रात सिदपा-टुटीलावा जंगल में कोयला व्यवसायी और समाजसेवी अबरार अंसारी पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे परिवार में डर का माहौल व्याप्त है। मिश्रौल निवासी अबरार अंसारी सोमवार रात लगभग 9 बजे हेसातू-टूटीलावा मुख्य मार्ग से हजारीबाग जा रहे थे। इसी दौरान टंडवा-सिमरिया थाना क्षेत्र के सीमांत इलाके में स्थित सिदपा-टुटीलावा जंगल के पास अज्ञात अपराधियों ने उनके एक्सयूवी वाहन पर हमला किया। अपराधियों ने कार पर पत्थर चलाकर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन का पीछे का शीशा और हेडलाइट टूट गए। घटना की जानकारी मिलते ही टंडवा थाना प्रभारी अनिल उरांव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी जांच की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अबरार अंसारी ने गोलीबारी की आशंका जताई थी, लेकिन घटनास्थल पर पुलिस को कोई गोलियों के निशान नहीं मिले। पुलिस का मानना है कि भय उत्पन्न करने के लिए वाहन पर पत्थर चलाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले के सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोयला व्यवसायी पर अज्ञात अपराधियों का हमला, वाहन क्षतिग्रस्त, परिवार में दहशत
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








