हजारीबाग | संवाददाता—न्यूज स्केल लाइव
हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ। प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत झरदागा गांव में एक ही परिवार के चार बच्चों की तालाब में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है और गांव में मातम का माहौल है।
तालाब में कपड़ा धोने के दौरान घटी दुर्घटना
मिली जानकारी के अनुसार, दो परिवारों की चार बेटियाँ रविवार दोपहर तालाब में कपड़ा धोने के लिए गई थीं।
इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीनों भी तालाब में उतर गईं —
लेकिन चारों ही गहरे पानी में डूब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृत चारों किशोरियों की पहचान इस प्रकार हुई है— 1️⃣ रिंकी कुमारी (16 वर्ष) — पिता मुकेश कुमार 2️⃣ पूजा कुमारी (20 वर्ष) — पिता राजू साव 3️⃣ साक्षी कुमारी (16 वर्ष) — पिता मुकेश प्रसाद 4️⃣ रिया कुमारी (14 वर्ष) — पिता राजू कुमार ये सभी आपस में रिश्तेदार बताई जा रही हैं और एक ही परिवार से संबंध रखती हैं।
गांव में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला।
सभी को तत्काल कटकमसांडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के बीच शोक और सन्नाटा छा गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मृत शरीरों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और शोक संतप्त परिवारों को मुआवज़े की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। झरदागा और आसपास के गांवों में शोक का माहौल है। स्थानीय विद्यालयों में बच्चों ने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब के किनारे सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
📡 NEWS SCALE LIVE इस दर्दनाक हादसे पर परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है
और घटना की हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंचाएगा।








