न्यूज स्केल संवाददाता, पारस कुमार इंद्र गुरु
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ. ताराचंद व पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने छठ महापर्व को लेकर गुरुवार को लोहरदगा नगर क्षेत्र स्थित विक्टोरिया तालाब, ठकुराइन तालाब, शंख नदी छठ घाट, सिठियो में कोयल नदी छठ और भक्सो स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने 27 व 28 अक्टूबर को क्रमशः सूर्यास्त एवं सूर्याेदय के समय छठ घाटों पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर विशेष सतर्कता व आवश्यक तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिए। छठ घाटों पर विभिन्न तरह के प्रबंधन को लेकर छठ पूजा समितियों को वोलेंटियर्स की तैनाती करने के निर्देश दिए। छठ घाटों पर दंडाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती हेतु विशेष निर्देश प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिए गए। छठ पूजा समितियों व आमजनों की ओर से भी विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए। स्थानीय स्तर पर गोताखोरों की भी तैनाती करने का निर्देश दिया गया। प्रशासक नगर परिषद को छठ घाटों की साफ-सफाई के निर्देश दिए गए।उपायुक्त ने कहा कि छठ व्रतियों को छठ घाट तक आने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। अर्ध्य के समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाय। गहरे पानी में छठ व्रती या अन्य श्रद्धालु ना उतरें इसका ध्यान रखा जाय।आज इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, नगर प्रशासक मुक्ति किड़ो, छठ पूजा समिति से जुड़े लोग, समाजसेवीगण, स्थानीय लोग मौजूद थे।
छठ महापर्व को लेकर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, पदाधिकारियों व पूजा समितियों को दिए निर्देश
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








