शिव दर्शन भवन में भाई दूज पर्व पावन एवं भावनात्मक कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा के साथ मनाया गया

Ajay Sharma
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
गुमला: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भाई–बहन के सच्चे, आत्मिक और ईश्वरीय संबंध को पुनः जाग्रत करना रहा। कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश पांडे जी, रांची से सी ए विनोद बंका, बेंगलुरु से सी ए शिल्पा बंका, इंजीनियर और प्रोग्राम मैनेजर कोमल बंका, सीए  रोहित बंका, व्यवसायी पवन अग्रवाल मनोज अग्रवाल संजय अग्रवाल इत्यादि की गरिमा में उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ ओम शांति ध्वनि और मधुर स्वागत गीत से हुआ। तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा उपस्थित भाईयों को ईश्वरीय तिलक लगाकर आत्म-स्मृति का संदेश दिया गया। बहनों ने बताया कि यह तिलक केवल परंपरा का हिस्सा नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के सच्चे संबंध का प्रतीक है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ओमप्रकाश पांडे जी की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा शिव दर्शन भवन का वातावरण अत्यंत शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है। यहाँ का तिलक आत्मिक जागृति और ईश्वरीय शक्ति का प्रतीक है। ब्रह्माकुमारी संस्थान समाज में नैतिकता, मूल्य और आध्यात्मिक जागृति को बढ़ाने का जो कार्य कर रहा है, वह आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”
कार्यक्रम में सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री विनोद बंका जी की उपस्थिति भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने अपने प्रेरणादायी विचार रखते हुए कहा आज के समय में जहाँ जीवन की गति बहुत तेज़ हो गई है, वहाँ ब्रह्माकुमारीज जैसे केंद्र हमें ठहरकर आत्मचिंतन करने की प्रेरणा देते हैं। भाई दूज केवल बहन द्वारा भाई को तिलक लगाने की परंपरा नहीं है, बल्कि यह आत्मिक प्रेम, सुरक्षा और शुभकामनाओं का प्रतीक है।”
सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी शांति दीदी ने ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाई दूज का सच्चा अर्थ है आत्मा को परमात्मा से जोड़कर अपने जीवन को ईश्वरीय गुणों से भरना। हर भाई को इस दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने जीवन में शांति, शक्ति और सद्भावना का संचार करे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाई–बहन उपस्थित रहे। वातावरण में भक्ति, प्रेम और आत्मिक आनंद की मधुर भावना छाई रही। सभी को ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया और सामूहिक शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *