WhatsApp Group
Join Now
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत चतरा-हजारीबाग जिले के सीमापर अवस्थित पुल इन दिनों दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। पुल में कई जगहों छड़ निकला है, जो गाड़ी में टकराने से भारी दुर्घटना हो सकती है। मालूम हो इस पुल से हर दिन सैंकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। कई नए चालक भी होते ळैं जिन्हें मालूम नहीं होता कि पुल में गड्ढ़े हैं और उसमें जकार गिर रहे हैं। ग्रामीण बताते है कि बलबल पुल, कोटाही पुल पर गड्ढे बने हैं। वहीं गिद्धौर प्रखंड में ऐसे कई रोड हैं जो भारी बारिश में बह भी गये हैं। लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। बलबल के ग्रामीणों ने जिले उपायुक्त से जल्द से जल्द पुल पर बने गड्ढे को को मरम्मत करवाने की मांग की है।