WhatsApp Group
Join Now
लोहरदगा -प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार प्रखण्ड के गुड़ी पंचायत के चिपो बरटोली में मण्डल अध्यक्ष महताब आलम व पूर्व बिससूत्री उपाध्यक्ष बुधवा उरांव की अगुवाई में शुक्रवार को वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।मौके पर मण्डल अध्यक्ष महताब आलम ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ एक राजनैतिक आंदोलन नही बल्कि देश की जनता का मताधिकार व लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है।पूर्व बिससूत्री उपाध्यक्ष बुधवा उरांव ने कहा कि भा ज पा की वोट चोरी का असर साफ साफ दिख रहा है ये सरकार वोट चोरी कर सत्ता हथियाने के लिए मतदाताओ का नाम हटाया जा रहा है उन्हें मताधिकार के अधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है।मौके पर रामनाथ उरांव,संजय उरांव,राजेश मिंज,लीलू उरांव,बिरसा उरांव,बरजि उरांव,पवन उरांव,मनी उरांव आदि उपस्थित थे।