टंडवा(चतरा)। सांसद के सीसीएल प्रतिनिधि प्रेम विकास उर्फ मंटु सिंह ने सराढू पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुल में हो रही लगातार घटनाओं की जानकारी ग्रामीणों से ली, ग्रामीणों ने बताया कि पुल में रैलिंग नही होने के कारण आए दिन पुल के नीचे वाहन गिर जाते है, जिसपर सांसद प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि फिलहाल पूल में रेलिंग लगाने का काम किया जाएगा, सांसद द्वारा नए पुल निर्माण को लेकर सरकार से पत्राचार भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त पुल में हो रही दुर्घटना को देखते हुए सांसद द्वारा उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए भेजा गया है। पूरी स्थिति से सांसद को अवगत कराया जाएगा, गौरतलब है कि गुरुवार अहले सुबह पुल में बाइक सहित गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी, ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि से सराढू शिव मंदिर में विवाह मंडप बनाने का भी आग्रह किया। मौके पर रवि सिंह, अशोक सिन्ह, धन्नजय सिंह, प्रताप रंजन, विपिन सिंह, टिंकु सिंह, बीरेंद्र सिंह, बिनोद यादव, सुरेश साव, शक्ति सिंह, आदर्श कुमार समेत अन्य शामिल थे।
सांसद प्रतिनिधि ने किया सराढू पुल का निरीक्षण, घटनाओं का लिया जायजा

WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment