संवाददाता -पारस कुमार क्रिएटर क्लब लोहरदगा के तत्वाधान में दीपावली की पूर्व संध्या पर लोहरदगा जिले में पहली बार दीपोत्सव का कार्यक्रम कराया जा रहा है इस कार्यक्रम में लगभग 31000 दीये पूरे लोहरदगा वासियो के द्वारा जलाकर और लोहरदगा में एक अनूठा मिशाल प्रस्तुत किया जाएगा और इन लोगों के द्वारा यह कार्यक्रम को अपनी विस्तृत रूपरेखा देने मे दिन रात मेहनत कर रहे है जिसमें आकाश महतो ,अमन मेहता,विवेक सिसोदिया ,शुभम भगत, विकास साहू ,निकेश उरांव, शिवम खत्री अजय साहू ,बादल साहू ,शिवांजलि मिश्रा अंजलि पंडित, शताब्दी महिंद्रा,,सिमरन साहू,की अहम भूमिका रहेगी यह कार्यक्रम बलदेव साहू महाविद्यालय ग्राउंड में रखा गया है जो कल संध्या 5:00 बजे दीपोत्सव किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू एवं अभिनव सिद्धार्थ संयुक्त रूप में उपस्थित रहेंगे इसमें जिले के पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है