चतरा/सिमरिया। सिमरिया प्रखंड अंतर्गत शिला ओपी क्षेत्र के आमगांवा गांव में अज्ञात चोरों ने साहू ट्रेडिंग सीमेंट एवं हार्डवेयर दुकान में बीते रात चाोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान में बिक्री का रखा 57 हजार नगद, लिंक का ताला 50 पिस, फेविक्विक एक बंडल, ड्रॉ लॉक, लाइट, बिजली बोर्ड सहित कई समान की खेरी की है। दुकान संचालक ने बताया कि मेरा घर से दुकान की लगभग पांच सौ मीटर दूर है। हर रोज की तरह रात को दुकान बंद कर घर गया। अगले सुबह ग्रामीणों से मुझे पता चला कि मेरा दुकान के सट्टर का ताला टूटा हुआ है। जब मैं दुकान पर पहुंचा तो दुकान का सट्टर का ताला टूटा हुआ था। उसके बाद इसकी सूचना शिला ओपी को दिया तो, प्रभारी राहुल दुबे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे जांच पड़ता की और घ्ज्ञटना से संबंधित जानकारी दुकान संचालक व आसपास के लोगों से लिया। संचालक ने बताया कि महाजन को देने के लिए दुकान में एक बैग में रखे 57 हजार रुपए नहीं है और गल्ले भी खाली है। पुलिस चोरों के पहचान के साथ धरपकड़ के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
सीमेंट व हार्डवेयर दुकान से हजारों के सामान सहित 57 हजार नगद ले उड़ अज्ञात चोर

WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment