सिमरिया (चतरा)। धनतेरस पर बाजार सजा परंतु रौनक नहीं रही। इस बार सिमरिया में सोना-चांदी में महंगाई का असर काफी रहा। खरीददार सोने चांदी की दुकान पर पहुंचे परंतु आसमान छू रहे सोने की कीमतों के कारण लोग चांदी के सिक्के ही लेकर वापस लौटते दिखे। जबकि इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर जीएसटी घटने के कारण भीड़ लगी रही। दो पहिया वाहनों में सबसे अधिक बैटरी वाले स्कूटी का डिमांड रहा। दोपहर तक सन्नाटा बाजार में दोपहर बाद भीड़ बढ़ने लगी। खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ सबसे अधिक बर्तन और झाड़ू के दुकान पर दिखी। अधिकांश लोग झाड़ू खरीद कर ही संतुष्ट दिखे। बाजार में 40 से लेकर 110 रुपए तक फूल वाला झाड़ू बिका। इस बार बाजार में मोमबत्ती से अधिक मिट्टी के दीए की मांग रही। दुकानदार मनोज, सिंह सुबोध सिंह, संदीप गुप्ता आदि ने बताया की अत्यधिक बारिश के कारण फसल हुए ही नहीं। जिसके कारण अधिकांश किसान के हाथ खाली पड़े हैं। बाजार में खरीदारों में किसानो की संख्या अधिक होती है। आमदनी नहीं रहने के कारण बाजार का रौनक फीका पड़ा हुआ है।
सोना-चांदी पर महंगाई का असर, दिखा इस बार धनतेरस पर

WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment