चतरा। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सदर अस्पताल चतरा में कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ शनिवार को किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चतरा विधायक जनार्दन पासवान, अनुमंडलीय पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद और जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त द्वारा सदर अस्पताल परिसर से दो मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ हुआ। साथ ही ब्रेस्ट कैंसर जांच शिविर का भी विधिवत उद्घाटन किया गया। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट व ब्रेस्ट कैंसर जांच शिविर सीसीएल और आरकेएचआईभी रिसर्च एंड केयर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से टंडवा प्रखंड के 27 गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराई जाएंगी। इन यूनिट्स के जरिए ग्रामीणों को ब्रेस्ट कैंसर थर्मल स्कैनिंग, टीबी स्क्रीनिंग, डेंगू/मलेरिया जांच और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मोबाइल यूनिट में ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग और आरटी-पीसीआर टीबी जांच की विशेष सुविधा उपलब्ध होगी। प्रत्येक यूनिट में प्रति माह लगभग 125 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग और समान संख्या में टीबी जांच की जाएगी। इसके अलावा मधुमेह, ब्लड ग्रुपिंग, हीमोग्लोबिन, एचआईवी और सीबीसी जैसी सामान्य जांचें भी निःशुल्क की जाएंगी। मरीजों की नियमित जांच के लिए बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, वजन मशीन और थर्मामीटर जैसे उपकरण मौजूद रहेंगे और प्रतिदिन लगभग 40 मरीजों की जांच की जाएगी। इसके उपरांत टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उपायुक्त द्वारा उपचाराधीन टीबी मरीजों को “पोषण टोकरी” प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल, चतरा का निरीक्षण करने के उपरांत नवनिर्मित डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया। इस केंद्र में मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सेंटर में एक मेडिकल ऑफिसर, दो डायलिसिस टेक्नीशियन, वार्ड बॉय और हाउसकीपर की तैनाती की गई है। डायलिसिस सेंटर का संचालन द हंस फाउंडेशन के सहयोग से किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. पंकज कुमार (उपाधीक्षक, सदर अस्पताल), डॉ. कुमार उत्तम (जिला यक्ष्मा पदाधिकारी), रविंद्र कुमार विश्वकर्मा, विक्रांत कुमार, नवीन मिश्रा, सीसीएल से अमरेश कुमार (जनरल मैनेजर), मोहसिन रजा, संस्था के ओम प्रकाश शर्मा, अमरजीत मिश्रा, मोहम्मद मुन्तजीर, हंस फाउंडेशन से शिशुपाल मेहता, विकास पांडेय और तौसीफ आलम, प्रोजेक्ट हेड योगिता बोरकर, सुमन पाल, अमृत राज, राहुल सिंह चौहान सहित मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम के सभी सदस्य मौजूद थे।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, उपायुक्त ने किया नई स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ

WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment