कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखण्ड क्षेत्र के सिक्कीदाग पंचायत अंतर्गत मदारपुर गांव के बेलवाटांड़ में साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ मुखिया अनीता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुखिया अनीता देवी ने कहा कि इस साप्ताहिक बाजार से ग्रामीणों को वस्तुओं के खरीद-बिक्री करने में सहुलियत मिलेगी। साप्ताहिक बाजार से ग्रामीणों को अपने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं को आसानी से खरीदने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें शहर की ओर नहीं जाना पड़ेगा और वे अपने गांव में ही अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकेंगे। वही मुखिया प्रतिनिधि अखलेश यादव ने बताया की सिक्किदाग पंचायत में यह एकलौता साप्ताहिक हाट बजार है जिससे स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा वे अपने उत्पादों को आसानी से बेच व खरीद सकेंगे, इसके साथ ग्रामीण स्तर पर किसानों को भी काफ़ी फैयदा मिलेगा, किसानों को फसलों के बीज खरीदने व तैयार फसल को बेचने का अवसर मिलेगा। मुखिया अनीता देवी ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस साप्ताहिक बाजार का लाभ उठाएं और अपने पंचायत व गांव के विकास में योगदान दें। शुभारंभ कार्यक्रम में जागो प्रसाद यादव, द्वारिक यादव, शम्भू यादव, गुलाब यादव, अनिल यादव, शंकर यादव, चन्द्रिका यादव, प्रमोद गंझु, चांदो यादव, उपेंद्र गंझु, संजय यादव, विजय यादव, रमोतार यादव आदि उपस्थित थे।
मदारपुर में साप्ताहिक बाजार का हुआ शुभारंभ, स्थानीय व्यापारियों व ग्रामीणों को भी मिलेगा लाभ

WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment