सिमरिया (चतरा)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को कानुनी सहायता केन्द्र सिमरिया के अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद रंजन कुमार मिश्रा एवं सिता देवी के द्वारा नशा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अधिकार मित्रों ने बन्हे एवं बेलगड्डा गांव में शिविर लगाकर लोगों से तंबाकू, सिगरेट, शराब सहित अन्य नशीली वस्तु के सेवन करने से होने वाले नुकसान के बारे बताया गया। विशेषकर तंबाकू और सिगरेट सेवन से होने वाले कैंसर सहित अन्य घातक एवं जानलेवा बिमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। वहीं शराब के सेवन से लिवर, किडनी से संबंधित होने वाले बीमारियों के बारे में बताया गया। साथ में नशा पिडितों के विधिक सेवाओं के लिए नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के साथ चाइल्डलाइन हेल्प नंबर 1098 के साथ पुलिस सहायता के लिए 112 एवं एंबुलेंस के लिए 108 पर डायल कर तत्तकाल लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
नशा उन्नमूलन को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment