लोहरदगा – लोहरदगा के पतरा टोली स्थित मधुर मेडिकल मेडिकेयर हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर एवं मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में रविवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में हड्डी जोड़ एवं नस विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक मधुर, जेनरल सर्जन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एन मधुर, नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आभा मधुर, इसके अलावा हृदय रोग एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ जनरल फिजिशियन डॉक्टर शिव शंकर मुंडा, चर्म कुष्ठ, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर पी साहू, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत कुमार मिश्रा, न्यूरो सर्जन सिर दर्द, माइग्रेन, ब्रेन ट्यूमर, मिर्गी के दौरे, सिर की नई एवं पुरानी चोट एवं नस रोग संबंधित डॉक्टर दीपक कुमार के द्वारा संबंधित रोगों का इलाज किया गया। साथ ही जनरल फिजिशियन सर्दी खांसी बुखार पेट दर्द एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंदन कुमार इस कैंप में विशेष रूप से उपलब्ध थे। मधुर मेडिकेयर हॉस्पिटल के निदेशक अजय कुमार मधुर ने बताया कि प्रत्येक रविवार को डॉक्टर आभा मधुर, नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ एवं महीने के दूसरे रविवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत कुमार मिश्रा अपने विशेष सेवा इस अस्पताल में देते हैं। मेगा फ्री मेडिकल कैंप में हड्डियों में कैल्शियम की जांच बीएमडी मशीन के द्वारा की गई। इसके अलावा हीमोग्लोबिन एवं यूरिक एसिड की जांच निःशुल्क की गई। जरूरतमंद लोगों को भी निःशुल्क दवा अस्पताल की तरफ से उपलब्ध कराया गया। साथ ही कैंप के दौरान डिजिटल एक्स-रे में भी भारी छूट दी गई। कैंप में 153 मरीजों ने लाभ उठाया। जिनका निःशुल्क इलाज किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में सावित्री मधुर,विशाल मधुर, सुरेंद्र, अंगद, अमन, उज्जवल, गुलाब, सिद्धार्थ, सूरज, खालिद, नेहा, सुशीला, रोशनी, पूनम, सोनम, देवंती, प्रियंका, उषा, एतेन, खुशी, मेहरानी ने अपना अहम योगदान दिया। शिविर में मुख्य रूप से हड्डी जोड़ से संबंधित, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग, नवजात शिशु रोग,चर्म एवं एलर्जी रोग,न्यूरो सर्जरी एवं हृदय रोग से संबंधित बीमारियों से संबंधित कुल 153 मरीजों ने अपना इलाज करवाया।
मधुर मेडिकेयर हॉस्पिटल में हुआ मेगा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन, बड़ी संख्या में लोगों को मिला लाभ
By
Anita Kumari
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








