पारस कुमार इंद्र गुरु की रिपोर्ट
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में आज भू-अर्जन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लोहरदगा बाइपास पथ और कुडू-घाघरा पथ के चौड़ीकरण व सुदृढ़िकरण के लिए अधिग्रहित मौजावार रैयतों की भूमि के आलोक में भुगतान के प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें सभी अंचलाधिकारियों को सभी आवश्यक दस्तावेज जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय में भेजे जाने और रैयतों की सहमति के मामले में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मुआवजा भुगतान प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, जो रैयत असहमत हैं उन रैयतों को नोटिस करने के उपरांत उन मामलों के निर्णय हेतु भू-अर्जन कोर्ट में अभिलेख भेजे जाने का निदेश दिया गया।बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुजाता कुजूर, अंचल अधिकारी सदर, किस्को व कुडू, राष्ट्रीय उच्च पथ, पथ प्रमण्डल लोहरदगा के अभियंता उपस्थित थे।








