जय श्री राम समिति ने दुर्गा पूजा के सफल आयोजन पर जिले वासियों का आभार व्यक्त किया

News Scale Digital
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

लोहरदगा। केंद्रीय दुर्गा पूजा द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव इस वर्ष अत्यंत धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। पूरे आयोजन के दौरान भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुंदर सजावट, मनमोहक प्रतिमा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा जैसे आयोजनों ने पूरे वातावरण को भक्ति और आनंद से भर दिया। समिति के सभी संरक्षक पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एकजुट होकर सभी जिला नगर प्रखंड पंचायत में भ्रमण कर उत्कृष्ट सहयोग और अनुशासन के साथ अपना दायित्व निभाया। पूजा संपन्न होने के पश्चात एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की सफलता पर चर्चा की गई और सभी जिला, प्रखंड व पंचायत के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले वासी का ऐसा ही सहयोग मिलता रहे आने वाले वर्षों में भी आयोजन को और अधिक सुव्यवस्थित और भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। समिति ने यह भी तय किया कि पूजा के समय स्वच्छता, सुरक्षा और सामाजिक समरसता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अंत में सभी सदस्यों ने मां दुर्गा से आशीर्वाद मांगा की उनकी कृपा सब पर बनी रहे और समिति सदैव इसी एकता और सहयोग की भावना से कार्य करती रहे। साथ ही आने वाला पर्व दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर भी अगली बैठक सबके समक्ष रखी जाएगी। मौके पर जिला संरक्षक राजीव रंजन, रोहित साहू मनोज साहू, जय गोविंद प्रसाद, (अध्यक्ष सुनील अग्रवाल) जिला महासचिव प्रदीप साहू, जिला रक्त संग्रह अध्यक्ष जीवनराज मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, रमेश राय उर्फ गुड्डू कार्यकारी अध्यक्ष, कपिल देव मिश्रा संगठन महामंत्री, मिंकु राम उर्फ सूर्या कुडू प्रखंड महामंत्री विनोद साहू, काली साहू, जगेश्वर साहू, मनोज साहू, उपाध्यक्ष गण ईश्वर साहू, श्री राम लोहार, धनेश्वर साहू, बजरंग साहू संगठन मंत्री, नीरज साहू अनूप कुमार गौरव अग्रवाल मनीष चौरसिया के साथ अन्य लोग मौजूद थे। बैठक के अंत में समिति ने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति एवं जिला प्रशासन और मीडिया बंधुओं का भी आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *