गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सचिवालय में सोमवार को महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसकी शुरुआत बीडीओ, मुखिया, प्रमुख, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, सुपरवाइजर मंजू देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत मुखिया निर्मला देवी व संचालन बीडीओ ने किया। शिविर में महत्वपूर्ण योजना लोक सेतु पोर्टल के माध्यम से ऑन द स्पॉट ऑनलाइन कर लाभुकों को लाभ सुनिश्चित कराने के इस शिविर में कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए। क़ृषि एवं अनुसंगी विभाग पशुपालन मत्स्य, गव्य, विभाग में 13 फॉर्म, प्रधान मंत्री मातृवंदना योजना में 15 फार्म, जन्म प्रमाणपत्र के लिए 10 फॉर्म, कृषि से संबंधित तीन फॉर्म एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत एनएनसी जांच के लिए पांच आवेदन प्राप्त हुए। इसकी जानकारी गिद्धौर पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया ने दी। मौके पर पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, चितरंजन शर्मा, उज्जवल कुमार सिंह, रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार, दर्जनों सेविका, सहायिका, स्वास्थ्य सहिया, स्वास्थ्य कर्मी अनिल दांगी, बीरेंद्र दांगी व अन्य मौजूद थे।