WhatsApp Group
Join Now
लोहरदगा। झारखंड प्रजापति समन्वय समिति ने धनतेरस से दीपावली तक नगर क्षेत्रों में मिट्टी के खिलौने एवं दीया बेचने वाले कुम्हार बंधुओं से टैक्स नहीं लेने का आग्रह करने से संबंधित एक ज्ञापन नगर परिषद के प्रशासक को सौंपा है। कुम्हार संघ ने कहा कि दीपावली त्योहार को लेकर बहुत मुश्किल से कुम्हार मिट्टी के दीये व खिलौने बनाते हैं। मार्केट में उसे बेचकर उससे हुई आमदनी से कुम्हार अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में यदि नगरपालिका टैक्स लेगी तो गरीब कुम्हारों पर अनावश्यक दबाव बढ़ेगा। मिट्टी के दीये व खिलौने बेचकर उतनी आमदनी नहीं होती है जिससे वो सालोभर अच्छी से जीवन यापन कर सके ऐसे में टैक्स का बोझ वो नहीं उठा सकते हैं। मौके पर जिला अध्यक्ष प्रेम किशोर प्रजापति, कोषाध्यक्ष विनोद प्रजापति, संजय प्रजापति, मुकेश कुमार, आदित्य प्रजापति शामिल थे।