चतरा/सिमरिया/कान्हाचट्टी/गिद्धौर/कुंदा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सोमवार को जिले के सिमरिया, कान्हाचट्टी, गिद्धौर व कुंदा आदि प्रखंडों में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कानूनी सहायता केंद्र सिमरिया के द्वारा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, सीता देवी एवं अंजली कुमारी द्वारा बच्चों को उनके हक, उसकी ताक़त समानता से सम्मान, नन्हे कदम बड़ा न्याय, बचपन सुरक्षित, भविष्य सुनिश्चित, बाधाओ से परे, अधिकार हमारे, बुजुर्गों का सहारा, कानून का किनारा, जंगल जमीन और न्याय, न्याय के संघ नए सवेरे की ओर, न्याय का नया युग आदि की जानकारी दी गई। इसके साथ मौलिक अधिकार, बाल विवाह, बाल मजदूरी, डायन प्रथा, नालसा टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी गई। कान्हाचट्टी प्रखंड के मध्य विद्यालय जमरी में अधिकार मित्र निशा कुमारी और सरिता कुमारी द्वारा कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों को कानून से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई। इसके अलावे नालसा के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की भी जानकारी दी गई। वहीं कुंदा प्रखंड के बानासाम विद्यालय में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में अधिकार मित्र अजित कुमार ने बच्चों को उनके हक और अधिकार के बारे में बताया। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अधिकार मित्र सुरेश प्रसाद राणा के नेतृत्व में विधिक जागििरुक्ता शवर का आयोजन किया गया।