भंडरा (लोहरदगा)। भंडरा लाल बहादुर शास्त्री खेल मैदान में रविवार को मेरा युवा भारत लोहरदगा कार्यालय के तत्वावधान में युवा ग्रामीण विकास समिति भैंसमुंदो के सहयोग से एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भंडरा मुखिया संघ के अध्यक्ष परमेश्वर महली, विशिष्ट अतिथि बालकृष्ण सिंह, बबलू उरांव, राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व टॉस कर किया। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा युवा भारत लोहरदगा द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय पहल है। इस तरह के पहल से क्षेत्र के युवाओं को उड़ान मिलती है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिलता है। युवा चाहे तो खेल के क्षेत्र में भी अपने प्रतिभा को निखार कर देश व समाज का नाम रोशन कर सकते हैं। युवा ग्रामीण विकास समिति के सचिव बाल कृष्णा सिंह ने कहा कि हमारा शुरू से ही प्रयास रहा है कि प्रखंड क्षेत्र कि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते रहना है, ताकि हमारे क्षेत्र से भी प्रतिभावान खिलाड़ी अपना क्षेत्र व देश का नाम रोशन करे। मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांव से पहुंचे फुटबॉल, कबड्डी, 200 व 400 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विवेक सिंह, अभिषेक सिंह, सुरेंद्र गोप, रूपेश सिंह, सोनू गोप, दीपक गोप, उमेश मिंज, अजय गोप, अजय लोहरा, सूरज उरांव सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।