लोहरदगा। पंचाइत कर गोईठष्कार्यक्रम का 11वां संस्करण सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुआ। जिसमें उपायुक्त डॉ .ताराचंद ने मुखियाजनों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। उपायुक्त ने कहा कि सभी पंचायतों में संबंधित मुखिया अपने क्षेत्र की एएनएम के साथ बैठक अवश्य करें और पंचायत में गर्भवती महिलाओं की सतत् निगरानी, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण के लिए समन्वय बनायें। अगर समय पर गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का सेवन, शिशुओं का टीकाकरण आदि का कार्य किया जाय तो माता के साथ बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे। कुपोषण को दूर किया जा सकेगा।
घरों व आसपास के साथ छठ घाटों की भी करें साफ-सफाई
उपायुक्त ने कहा कि दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में छठ घाटों की साफ-सफाई सभी मुखिया करा लें। इसके लिए जनभागादारी सुनिश्चित करने के लिए एक अभियान चलाया जाय जिसमें निर्धारित की गई तिथि में लोग अपने क्षेत्र में छठ घाटों की साफ-सफाई करें। इस दिन गहरे पानी वाले तालाबों में अर्ध्य देनेवालों के लिए रस्सी व बांस की सहायता से बैरिकेटिंग भी की जाय ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत कहीं भी ले सकते हैं राशन
उपायुक्त ने कहा कि कोई भी राशनकार्डधारी देश के किसी भी हिस्से में वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन उठाव कर सकते हैं। जिनके पास राशन कार्ड है वे निश्चित रूप से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। जो भी आयुष्मान कार्ड से संबद्ध अस्पताल हैं वहां अपना व अपने परिवार का ईलाज निःशुल्क करा सकते हैं। इसके लिए कुल 15 लाख रूपये तक निःशुल्क ईलाज का लाभ एक वर्ष में उक्त परिवार को मिलता है।
पेंशनधारी अपना डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट अवश्य बनवा लें
उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के लाभुक अपना डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट अवश्य बनवा लें ताकि निर्धारित राशि निर्बाध रूप से मिलती रहे। इसी प्रकार मंईयां सम्मान योजना में जिन लाभुकों को राशि नहीं मिल रही है वे अपना आधार एनपीसीआई से मैप्ड करा लें। जो भी त्रुटियां हैं या बैंक अकाउंट की डुप्लिकेसी है उसे दूर करा लें।
उपायुक्त ने जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी और सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी आपदा से संबंधित मामले संज्ञान में आते हैं उनमें मृतक द्वारा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना या पीएम सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम भरा जा रहा था या नहीं इसकी भी जांच कर मृतक के आश्रित को उक्त सभी योजनाओं का लाभ दिया जाय। साथ ही, अगर पशु की मृत्यु वज्रपात या अन्य किसी आपदा हुई है तो पशु बीमा योजना का प्रीमियम भरे जाने की स्थिति में पशु बीमा योजना का लाभ उक्त पशु के मालिक के दिया जाना चाहिए। उपायुक्त ने गांवों में लगातार बाल विवाह, डायन प्रथा पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाने की बात कही। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुशील कुमार समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारीगण उपस्थित थे।