लोहरदगा। सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय प्रांगण में लगातार 173वें सप्ताह 5 अक्टूबर 2025 को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सहसचिव संजय चौधरी और अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किया और भारत माता की जयकारा लगाते हुए नमन भी किया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 40 लोग स्वास्थ्य संबंधित जांच करवा कर लाभान्वित हुए। शिविर में हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बी.पी, वजन, हार्ट बीट, ऑक्सीजन लेवल आदि का निःशुल्क जांच किया गया एवं अन्य सभी प्रकार की स्वास्थ जांच पैथोलॉजी के माध्यम से आधे ख़र्च में ही करायी जाती है। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा हम सभी को अपना कर्म निःस्वार्थ भाव से करते रहना चाहिए, स्वस्थ शरीर रहने पर ही जीवन का सही सुख है, अपना शरीर ठीक रहेगा तब ही आप और आपके परिवार खुशहाल रह सकते है। डॉ. कुमुद अग्रवाल ने कहा की घर पर कहीं पर से किसी भी तरह का दुर्गंध आने पर तुरंत उसे खोज कर ठीक करते हैं उसी प्रकार शरीर में किसी भी तरह का बीमारी होने पर उनका चेकअप करा के उक्त बीमारी का इलाज कराना चाहिए। उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सहसचिव संजय चौधरी एवं अनामिका भारती ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना स्वास्थ चेकअप करवा कर अपने उक्त बीमारियों का यहाँ डॉक्टर से इलाज करवाते हुए उनकी सलाह से स्वस्थ हो रहे हैं। शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटे के लिए लगाई जाती हैं। शिविर में अंजलि सर्राफ, लक्ष्मी नारायण भगत, शारदा देवी, अतुल सर्राफ, सच्चिदानंद अग्रवाल, सुनीता वर्मा, सुनमना देवी, मणिलाल प्रसाद, गौरी शंकर चौधरी, हंसराज कुमार, रमेश महतो, नवनीत गौड़, किशोर अग्रवाल, सोनी देवी, दीपक श्रीवास्तव, देवनारायण प्रसाद, रामप्रसाद कसेरा, उषा देवी, अरिवल कुमार, शंभू सिंह, तुलसी उरांव, तपेश्वर अग्रवाल, रामकुमार महतो, राजेश अग्रवाल, रमेश शर्मा आस्था कुमारी, लाल मुनी देवी, साणीउल्लाह अंसारी, सूरज कुमार साहू आदि उपस्थित थे।