WhatsApp Group
Join Now
चतरा। शहर के बाई पास स्थित शहीद जय मंगल पाण्डेय चौक पर विजया दशमी को साहू टी स्टॉल का उद्घाटन किया गया। स्टॉल का उद्घाटन विधायक जनार्दन पासवान विधिवत फीता काटकर किया। इस बाबत टी स्टॉल के प्रोपराइटर गोविंद साहू ने बताया कि मेरे स्टॉल में सिंपल चाय, कॉफी शुगर फ्री चाय, आयुर्वेदिक चाय बिस्किट वगैरह मिलेंगे। साथ ही उचित दाम में सेवा दी जाएगी। वहीं रियल स्टेट एवं प्रॉपर्टी डीलर एजेंट महेश पाण्डेय ने बताया कि इस चौक पर आस-पास चायपान हेतु कोई भी दुकान या संसाधन नहीं था। यहां टी स्टाल खुल जाने से कुछ समय विश्राम करने का आम एवं खास को राहत मिलेगा। मौके पर लोक जन शक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरी प्रसाद यादव, छोटू सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।