सर्वधर्म सभा का आयोजन, उपायुक्त, एसपी व अन्य हुए शामिल, याद किये गये गांधी व शास्त्री

News Scale Digital
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

चतराः गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित हरजीवन तालाब के समीप शहीद स्मारक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। सभा में बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम की प्रस्तुति से शहीद स्थल गुंजायमान हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त कीर्तिश्री जी, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिणाथ महतो व अंचल अधिकारी समेत अन्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के साथ ही साथ 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के हाथों शहीद हुए सूबेदार जयमंगल पांडेय व नादिर अली को श्रद्धासुमन अर्पित किया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सभी धर्म व समुदाय के प्रबुद्ध लोग शामिल थे। इस अवसर पर अतिथियों व अधिकारियों के साथ प्रबुद्धजनों ने बापू, शास्त्री व अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नीति एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सर्वधर्म सभा के माध्यम से सभी धर्मों के लोगों ने सत्य, अहिंसा और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *