गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना के अंतर्गत जपुआ मैदान के समीप से 2.52 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार तस्कर गिद्धौर गांव निवासी भोला भुइंया पिता मोती भुइंया तथा पांडेबागी निवासी संदीप कुमार भुइंया पिता केदार भुइंया है। उपरोक्त जानकारी थाना प्रभारी शिवा यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपुआ मैदान के आसपास अवैध अफीम की खरीद बिक्री की जा रही है। सूचना के आलोक में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर, कार्रवाई करते हुए 1 बाइक, 2 मोबाइल फोन, 2.52 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ दोनो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके उपरांत एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध अफीम का अनुमानित बाजार मूल्य 12 से 13 लाख रुपए है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी शिवा यादव, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।