गुमला। श्री बड़ा दुर्गा मंदिर सहित सभी पूजा पंडालों में आज मंगलवार को अष्टमी की विशेष पूजा अर्चना करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति रही वहीं अष्टमी को माता को भोग चढ़ाने के साथ ही प्रथा अनुसार बथुआ का संधि बलिदान माता को पूरे मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ यहां बताते चलें कि अष्टमी एवं नवमी को पूजा पंडालों में रात्रि समय काफी आगमन भक्तों का होता है। दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर शहर लाईट से जगमगा उठा है और खासकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि स्कूल की छुट्टियां है और यह अवसर माता के लिए रात्रि जागरण कार्यक्रम एवं खाने-पीने मौजमस्ती का होता का है। दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर गुमला एसपी हारिस बिन जमां द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी बेहतर तरीके से पुलिस टीम एवं पेट्रोलिंग पार्टी लगातार शहर एवं जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील हैं। यहां बताते चलें कि नवमी को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई थी और इस बीच बारिश ने भी भक्तों को बांध नहीं सका श्रद्धालुओं ने नवमी की देर रात तक पूजा पंडालों में विराजमान मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे हुए थे।
बारिश के बाद भी पूजा पंडालों में शक्ति की देवी मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ी भीड़, पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार, सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम व्यवस्था दुरुस्त रखने में लगे रहे

Leave a comment