दुर्गा पूजा विजयादशमी मेला में मनचलों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर पूजा समिति ने लगाया CCTV कैमरा

Munna
By Munna
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

मयूरहंड(चतरा)दुर्गा पूजा में चारों और वातावरण भक्ति में डूबा हुआ है। भक्तजन मां दुर्गे की आराधना में लीन हैं वहीं पूजा समिति और प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तत्पर है। दुर्गा पूजा को लेकर मयूरहंड प्रशासन पूरी तरह से सतर्क मोड में है। थाना प्रभारी आशीष प्रसाद स्वयं मोर्चा सम्भाले नजर आ रहे हैं वह अपने दल बल के साथ लगातार पूजा पंडाल का भ्रमण कर रहे हैं। यहां तक की थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा है कि इस बार पूजा पंडाल और मेले के दौरान किसी तरह किसी सरारत या छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी मनचलों पर पुलिस की पहली नजर रहेगी और मनचलों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया की मयूरहंड,पथरा, सोकी व ढोढ़ी मंधनिया में विजयादशमी पर मेले का आयोजन होता है और भीड़ भाड़ वाले स्थान पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सादे लिवास में भी महिला और पुरुष पुलिसकर्मी रहेंगे साथ ही सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भीड़ पर नजर रखी जाएगी उन्होंने खासकर युवाओं से शांति और मर्यादा बनाए रखने और नशीले पदार्थों को सेवन नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और सांस्कृतिक एकता का पर्व है। इसे बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। श्री प्रसाद ने स्थानीय दुकानदारों पूजा समिति के सदस्यों और समाजसेवियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने की अपील किया है। साथ हीं उपद्रवीय की गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का अपील भी किया है।सभी पूजा पंडाल और मेले में प्रवेश और निकास बिंदुओं पर बरकटिंग की जाएगी साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी नियंत्रित रखा जाएगा थाना प्रभारी ने क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को कॉल करें।आपकी नाम की गोपनीयता रखी जाएगी।ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा के कड़े इंतिजाम के साथ इस बार लोग बेख़ौफ़ होकर मेले का आनंद लें सकेंगे थाना प्रभारी ने सभी को दुर्गा पूजा विजय दशमी की बधाई दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *