WhatsApp Group
Join Now
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत बारियातू पंचायत के सिमरातरी गांव में एक शराबी बेटे ने अपनी मां को पीट-पीट कर हत्या कर दिया। हत्या कर युवक इधर-उधर घूम रहा था। तभी ग्रामीणों की इसकी भनक लगी और जानकारी पुलिस को दिया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दलबल के साथ गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मृत महिला सिमरातरी गांव निवासी स्वर्गीय पोखन भुइंया की 55 वर्षीय पत्नी महेश्वरी देवी है। ग्रामीणों ने बताया कि शराबी बेटा हमेशा शराब के नशे में अपने मां को मारते पीटते रहता था। इसी कड़ी में शुक्रवार को अपनी मां को मार पीट कर हत्या कर दी।








