कैरो/लोहरदगा:सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को प्रखण्ड के कैरो बाजार टांड़ में आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की सुरुआत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर किया गया वही एल आर डी सी सुजाता कुजूर ,जिला परिषद सदस्य सुखदेव उरांव,सांसद सुखदेव भगत के प्रखण्ड प्रतिनिधि समीद अंसारी,मुखिया बीरेंद्र महली,पंचायत समिति सदस्य मधुलिका रानी,ग्राम प्रधान वीरेंद्र उरांव,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी छंदा भटाचार्य,अंचलाधिकारी कुमारी शिला उरांव व अन्य अतिथियो द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत सुरुआत किया गया।मौके पर एल आर डी सी सुजाता कुजूर ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर के माध्यम से एक ही शिविर में सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।सांसद सुखदेव भगत के प्रखण्ड प्रतिनिधि समीद अंसारी ने कहा कि झारखण्ड सरकार के द्वारा पूरे झारखण्ड में 21 से 28 नवम्बर तक सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में मना रही है जहाँ पर प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक शिविर लगाकर सेवा का अधिकार प्रदान करने वाली अधिनियम 2011 के तहत सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओ का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले यही सोचकर सरकार के निर्देशानुसार शिविर लगाया जा रहा है।जिला परिषद सदस्य सुखदेव उरांव ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम झारखण्ड सरकार की एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके माध्यम से आम जरूरतमंद लोगों को एक ही शिविर में समस्याओ का समाधान हो सके शिविर में आएं और अपना काम कराएं। कार्यक्रम को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी छंदा भटाचार्य,अंचलाधिकारी कुमारी शिला उरांव,कैरो मुखिया बीरेंद्र महली,पँचायत समिति सदस्य मधुलिका रानी,उप मुखिया रवि प्रजापति आदि ने भी संबोधित किया गया।मौके पर प्रखण्ड अंचल व अन्य विभागों के द्वारा स्टल लगाकर योजनाओ के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई वही अतिथियों द्वारा सिलाई किट,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता स्वीकृति प्रमाण पत्र,आवास योजना पूर्णयता प्रमाण पत्र,मनरेगा,जाती आवासीय,आय,जन्म,मृत्यु ,सिचाई कूप निर्माण प्रमाण पत्र,स्कूली बच्चों के बीच ड्रेस,बैग,स्वेटर आदि व वृद्ध वृद्धा असहाय के बीच कम्बल का वितरण किया गया।शिविर में जाति आय आवासीय,जन्म मृत्यु,मातृ वंदना,आवास समेत सभी विभागों में लोग पहुंचकर अपनी समस्या रखते हुए आवेदन जमा किये सबसे ज्यादा भीड़ मइँया सम्मान योजना योजना को लेकर लगी रही जहां पर पात्र किशोरिया,महिलाएं पहुंचकर अपनी समस्या रखी और नए आवेदन भी किये।मंच का संचालन प्रखण्ड प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी किशोर उरांव ने किया।शिविर में अंचल कर्मी प्रदीप कुजूर,रीना कुमारी,अधीश खाखा,पवन कुमार,विनय उरांव,आनंद सिंह,अमन शिखर,दिनेश कुमार,अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
कैरो बाजार टांड़ में आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का हुआ आयोजन
By
Anita Kumari
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








