चतरा। लावालौंग थाना क्षेत्र के लावालौंग पंचायत स्थित बान्दू गांव में शनिवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जहां करंट लगने से नागेशर यादव की बहू अनिता देवी पति बिरेन्द्र यादव की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार, अनिता देवी घटना के समय घर में अकेली थी। उसके पति बिरेन्द्र यादव काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। दोपहर के बाद नहाने और कपड़े धोने के दौरान अनिता समरसेबल मोटर चलाने के लिए लगे स्टार्टर का तार बोर्ड के सॉकेट में लगा रही थी। इसी क्रम में उसने दोनों फेज तार एक ही हाथ में पकड़ लिए। तभी अचानक एक फेज तार उसके हाथ से चिपक गया और वह मौके पर ही गिर पड़ी। काफी देर तक दरवाज़ा नहीं खुलने और आवाज नहीं आने पर पति बिरेन्द्र जब घर लौटे और पत्नी को खोजने लगे, तो बाथरूम के पास अनिता अचेत अवस्था में गिरी मिली। उसके हाथ में स्टार्टर का तार अब भी चिपका हुआ था। बिरेन्द्र ने तुरंत मीटर का एमसीबी गिराया और तार हटाकर परिजनों व पड़ोसियों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालौंग पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अनिता देवी अपने पीछे पति के साथ दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई है। घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मां को खोजते बच्चों की मासूम चीखें और विलाप सुनकर लोगों का हृदय भी द्रवित हो उठा।
करंट लगने से महिला की मौत, दो मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








