दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सुड़ी–शौन्डिक महासम्मेलन सह सम्मान समारोह के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ शौन्डिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवरतन प्रसाद गुप्ता ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु औपचारिक आमंत्रण दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना, समाजिक एकता को मजबूत करना और युवाओं को समाज की परंपराओं तथा मूल्यों से जोड़ना है।
आमंत्रण प्राप्त होने के बाद पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि वे 14 दिसंबर को आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सुड़ी–शौन्डिक समाज देश की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में लगातार योगदान दे रहा है और ऐसे आयोजनों से समाज की एकजुटता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। श्री साहू ने प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरे समाज को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि सम्मेलन नई दिशा और नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
समारोह में देश-विदेश से समाज के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। सम्मेलन के दौरान समाज के उत्थान, शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मान समारोह भी आयोजित किए जाएंगे।








