दिशा साईं फाउंडेशन रहा शिविर की सफलता का मुख्य आधार
प्रतापपुर (चतरा): झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शनिवार को प्रतापपुर अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मानवता और सेवा का सराहनीय परिचय दिया। पूरे शिविर की निगरानी प्रतापपुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार संजीव ने की, जबकि चतरा रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र पाठक भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सुबह शुरू हुआ यह शिविर शाम पाँच बजे तक चला और बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने आगे आकर इस जीवनरक्षक अभियान को सफल बनाया। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कुंदा अस्पताल में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र पाठक और चिकित्सक डॉ. पवन कुमार ने कहा कि नियमित रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। सुरक्षित रक्त संग्रह और आपूर्ति रेडक्रॉस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। शिविर के आयोजन में दिशा साईं फाउंडेशन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही। तैयारी, व्यवस्था, प्रचार-प्रसार से लेकर रक्तदाताओं को जागरूक करने तक संस्था की टीम लगातार सक्रिय रही। संस्था के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुमार पाण्डेय ने स्वयं रक्तदान कर समाज के सामने प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके साथ विहारी कुमार, शिक्षक अवधेश कुमार रंजन सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। झारखंड की रजत जयंती पर आयोजित यह शिविर सेवा, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व का मजबूत संदेश देकर प्रतापपुर को नई सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने में सफल रहा।








