जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, लापरवाही पर डीसी ने जताई नाराज़गी

News Scale Digital
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

चतरा। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें संस्थागत प्रसव, रूटीन इम्यूनाइजेशन, आयुष्मान भारत कार्ड, एम्बुलेंस सेवा, अस्पताल प्रबंधन और पीएम-एबीएचआईएम समेत सभी प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई जनता के जीवन से जुड़ी होती है। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित, पारदर्शी और संवेदनशील कार्यशैली अपनाने के निर्देश दिए। डीसी ने आशा, एएनएम और सीएचओ को गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण, टीकाकरण और हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी की समय पर पहचान सुनिश्चित करने को कहा। रूटीन इम्यूनाइजेशन की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिया कि टीकाकरण से कोई भी बच्चा वंचित न रहे। 108 और 104 एम्बुलेंस सेवाओं की खराब उपलब्धता और देरी पर डीसी ने नाराज़गी जताई। उन्होंने वाहनों की त्वरित मरम्मत, नियमित मॉनिटरिंग और एक समर्पित कॉल सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। कायाकल्प मूल्यांकन में आई कमियों पर डीसी ने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में स्वच्छता, व्यवस्था और मरीजों की सुविधा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। निर्माणाधीन ब्लड बैंक की धीमी प्रगति पर भी असंतोष व्यक्त किया गया। उपायुक्त ने लाभुकों को समय पर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने और अस्पताल में काउंटर के सुचारु संचालन का निर्देश दिया। डीएमएफटी अंतर्गत चिकित्सकों की समीक्षा करते हुए उन्होंने मरीजों की संख्या का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सहिया, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका के साथ नियमित बैठक कर ड्यू लिस्ट तैयार करने को कहा। ई-संजीवनी के कमजोर प्रदर्शन पर दो चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया। बैठक के बाद डीसी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। लेबर रूम, दवा भंडारण, ओपीडी और निर्माणाधीन ब्लड बैंक की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *