
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रामसागर स्थित कस्तूरबा विद्यालय के समीप बाइक सवार एक महिला अचानक बेहोश गई। इस दौरान बाइक चालक महिला के गौतनी के बेटे ने तत्काल बाइक को रोककर जमीन पर लेटाया। महिला बारिसाखी पंचायत के नयाखाप गांव निवासी अमरेश भुइंया की पत्नी सरिता देवी है। राहगीरों ने महिला को तत्काल पानी पिने को देकर उसे होश में लाया। तत्पश्चात एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बताया गया कि महिला पहले से ही बीमार चल रही थी और बेहतर इलाज कराने के लिए गिद्धौर आ रही थी। इसी बीच यह घटना घटी।