
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष के पहल पर क्षेत्र में खराब पड़े चापानल की मरम्मती पीएचडी विभाग द्वारा करवाई जा रही है। प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों सरकारी चापानल खराब पड़े हुए थे। जिसकी जानकारी बीडीओ को ग्रामीणों द्वारा दी गई। पानी की समस्याओं को सुनने के बाद बीडीओ ने पंचायतों में सम्बन्धित पंचायत सचिव को खराब पड़े चापानल को चिन्हित कर सूचीबद्ध करवाई और पीएचडी विभाग को सुपुर्द कर मरम्मती करने का निर्देश दिया। जिसके बाद पीएचडी विभाग द्वारा कदगांवा कला एवं हुसिया पंचायत में खराब चापानल की मरम्मती कार्य की गई। साथ ही अन्य पंचायतों में भी खराब पड़े चापानल की मरम्मती कार्य की जा रही है। बीडीओ ने क्षेत्र के अन्य स्थानों पर लगे सरकारी चापानल यदि खराब पड़े हो तो उसकी जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है। ताकि जल्द से जल्द चापानल की मरम्मती कराई जा सके। जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न ना हो।