सिमरिया/गिद्धौर (चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशानुसार शुक्रवार को कानूनी सहायता केंद्र सिमरिया एवं गिद्धौर प्रखंड में दिव्यांगजनों के हित में जागरूकता शिविर एवं अभियान का आयोजन किया गया। सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित शिविर में कानूनी सहायता केंद्र के अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, सीता देवी और अंजली कुमारी ने दिव्यांगजनों को दिव्यांग कल्याण अधिनियम, पहचान पत्र बनवाने की प्रक्रिया, पेंशन योजना, ट्राई-साइकिल, व्हीलचेयर जैसी सहायक सामग्रियों के वितरण एवं सरकारी लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही उपस्थित लोगों को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी भी दी गई, ताकि वे किसी भी कानूनी सहायता या शिकायत के लिए सीधे संपर्क कर सकें। वहीं, गिद्धौर प्रखंड के बरटा गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार अधिकार मित्र सुरेश प्रसाद राणा के नेतृत्व में दिव्यांगजनों और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा सुगम्य पुस्तकालय, ऋण सहायता योजनाएं, और पेंशन योजना जैसी कई सुविधाएं संचालित की जा रही हैं। साथ ही, ग्रामीण महिलाओं को कानूनी अधिकारों, तथा बाल विवाह, दहेज प्रथा, डायन प्रथा और घरेलू हिंसा जैसे सामाजिक अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई।
दिव्यांगजनों के हित में सिमरिया और गिद्धौर में कानूनी सहायता केंद्र द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








