लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना में पदभार ग्रहण समारोह संपन्न नीरज झा बने नए थाना प्रभारी, कहा – अपराध और उग्रवाद नियंत्रण पहली प्राथमिकता

Anita Kumari
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट: News Scale LIVE  ब्यूरो पारस कुमार इंद्र गुरु लोहरदगा : सेन्हा थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में नीरज झा ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने तत्कालीन थाना प्रभारी वारिश हुसैन से विधिवत रूप से कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण के दौरान थाना परिसर में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के कर्मी मौजूद रहे।पदभार ग्रहण करने के बाद नए थाना प्रभारी नीरज झा ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं उग्रवाद पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थों के कारोबार या शांति भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग का रिश्ता मजबूत किया जाएगा ताकि हर नागरिक बेझिझक अपनी शिकायतें दर्ज करा सके। “जनता के साथ बेहतर संवाद और त्वरित कार्रवाई के माध्यम से पुलिस की छवि और प्रभाव को सकारात्मक दिशा में ले जाना मेरा उद्देश्य रहेगा,”इस अवसर पर पूर्व थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने नवनियुक्त प्रभारी को शुभकामनाएं दीं और थाना क्षेत्र में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में थाना के सहकर्मी, पुलिस बल के जवान तथा क्षेत्र के कुछ गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *