सिमरिया (चतरा)। हॉकी खेल के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, लेपो में एक भव्य हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला ओलंपिक एसोसिएशन, चतरा के तत्वावधान में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हेसातू विद्यालय और उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, लेपो की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें लेपो विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल से विजय प्राप्त की। वहीं बालिका वर्ग में बिरसा मुंडा हाउस और सिद्धू-कान्हू हाउस के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें बिरसा मुंडा हाउस ने एक गोल से जीत दर्ज की। कार्यक्रम के दौरान विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव राकेश कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें निरंतर अभ्यास कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेसातू विद्यालय के शिक्षक विनेश्वर कुमार ने कहा कि सिमरिया के बच्चे हॉकी खेल में मेहनती और प्रतिभाशाली हैं। नियमित अभ्यास के माध्यम से ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक अबोध राम, जय दुर्गेश, संजय कुमार, किरण खाखा, शैलेश कुमार राणा, मेराज नियाजी, अनुज कुमार, मनोज कुमार, महेंद्र राम और हवरी तिग्गा का सराहनीय योगदान रहा।
हॉकी खेल के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सिमरिया में भव्य प्रतियोगिता का आयोजन
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








