चतरा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा, चतरा जिला समिति द्वारा शुक्रवार को अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर चतरा समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमेश पासवान ने की, जबकि संचालन कामदेव पासवान ने किया। धरना में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश संयुक्त सचिव तेजावत अंसारी और लोहरदगा जिलाध्यक्ष शमशुल अंसारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में दफादार और चौकीदार शामिल हुए। धरना में रखी गई प्रमुख मांगों में जिला चयन समिति में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि को शामिल करने, वर्ष 2000 से बकाया एरियर का भुगतान, एसीपी/एमएसीपी का लाभ देने, बीट क्षेत्र में ही ड्यूटी कराने, यात्रा भत्ता एवं 13 माह का वेतन देने, योग्यता के आधार पर पदोन्नति देने, सेवा से विमुक्त चौकीदारों की पुनर्नियुक्ति, वर्दी भत्ता भुगतान तथा बैंक ड्यूटी, कैदी स्कॉर्ट, रोड गश्त और डाक ड्यूटी पर रोक लगाने जैसी मांगें प्रमुख रहीं। साथ ही, झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के आलोक में झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 के प्रावधानों में आवश्यक संशोधन करने और झारखंड ग्राम चौकीदार (संशोधन) विधेयक 2025 पारित करने की मांग भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि भारत की सबसे पुरानी प्रशासनिक व्यवस्था चौकीदारी व्यवस्था को बचाने के लिए सरकार को तत्काल अध्यादेश जारी करना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि दिवंगत एवं सेवा निवृत्त चौकीदारों और दफादारों के आश्रितों को पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार नियुक्त किया जाए। जिला अध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्रांक 5020 दिनांक 11 सितंबर 2017 के अनुसार चौकीदारों से केवल चौकीदारी मैनुअल में निर्धारित कार्य ही कराए जाने का आदेश दिया गया था, परंतु चतरा जिले में इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई थाना प्रभारी सरकारी आदेशों की अनदेखी कर अतिरिक्त ड्यूटी कराते हैं। धरना में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 दिसंबर 2025 को रांची में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय रैली और करो या मरो आंदोलन में चतरा जिला के सभी चौकीदार-दफादार अपने परिवार सहित भाग लेंगे। कार्यक्रम में राजू पासवान, अशोक भगत, श्यामदेव पासवान, सरेंद्र दांगी, मुमताज अंसारी, शिव कुमार पासवान, परमेश्वर पासवान, शमीम अंसारी, सत्येंद्र तुरी, मजीद मियां, उमेश गोप, रामदेव पासवान, सतार मियां, रंचन देवी, मुनि देवी, जहीन देवी, अशोक पासवान, बसंती देवी समेत बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और चौकीदार-दफादार शामिल हुए।
दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा का 13 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








