पांडेय पोखर में भगवान परशुराम मंदिर निर्माण को लेकर ध्वजरोहन

0
123

 

मयूरहंड(चतरा)ः शनिवार को मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के परोरीया गांव के पांडेय पोखर में भगवान परशुराम की जयंती मनानम के साथ मंदिर निर्माण को लेकर ध्वजरोहण किया गया। ध्वज रोहन कार्यक्रम 32 मौजा क्षेत्र चतरा व हजारीबाग के ब्राह्मण चय समिति के अध्यक्ष रामरतन पांडेय के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष रामरतन पांडेय, मंत्री बसंत पांडेय, कार्यकारणी सदस्य कामेश्वर पांडेय, रशिक शिरोमणि, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष अयोध्यानंद शर्मा, परमानंद शर्मा ने शंखनाद उपरांत ध्वज रोहन किया। भगवान विष्णु के छठे अवतार रूपी भगवान परशुराम जी की मंदिर निर्माण उपरांत परशुराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्रत्येक वर्ष धूम धाम से जयंती मनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर नंदलाल पांडेय, नंद किशोर पांडेय, कुश पांडेय, बिनोद पांडेय समेत कई सनातन धर्म प्रेमी मौजूद थे।