हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, उपायुक्त सहित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने किया स्वतंत्रता सेनानियों को नमन, अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम,झारखंड के आंदोलनकारियों एवं 18 उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किया गया सम्मानित, गुमला जिला के सर्वांगीण विकास एवं प्रत्येक परिवार को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन -उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी

Ajay Sharma
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now

झारखण्ड/गुमला -78 वां स्वतंत्रता दिवस गुमला जिलांतर्गत पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिलास्तरीय कार्यक्रम परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सहित जिले के सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों एवं निजी संस्थानों में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया ।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने जिलावासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी ।उन्होंने जिले अंतर्गत किए गए बेहतरीन कार्यों के विषय में बताया। उपायुक्त ने समेकित जनजातीय विकास अभिकरण, सामाजिक सुरक्षा,झारखंड मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना, समाज कल्याण विभाग, जिला उद्योग केंद्र, खेल विभाग, झारखंड शिक्षा परियोजना ,कृषि विभाग,पशुपालन विभाग,मत्स्य विभाग, आरसीडी, आपूर्ति विभाग, भू अर्जन विभाग, मनरेगा, अबूआ आवास योजना,नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, स्थापना शाखा, आदि संबंधित उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा जिले के अन्य उपलब्धियों से भी उपायुक्त ने सभी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले वासियों की चहुंमुखी प्रगति के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

उपायुक्त ने अपने संबोधन को महात्मा गांधी के विचारों के साथ समाप्त किया उन्होंने कहा कि “तुम्हें एक जंतर देता हूं, जब भी तुम्हें संदेह हो या तुम्हारे अहम तुम पर हावी होने लगे,तो यह कसौटी आजमाओ:- जो सबसे गरीब और कमजोर आदमी तुमने देखा हो, उसकी शक्ल याद करो और अपने दिल से पूछो कि जो कदम उठाने का तुम विचार कर रहे हो, वह उस आदमी के लिए कितना उपयोगी होगा, क्या उसे उसे कुछ लाभ पहुंचेगा? क्या उससे वह अपने ही जीवन और भाग्य पर कुछ काबू रख सकेगा? यानी क्या उससे उन करोड़ों लोगों को स्वराज मिल सकेगा जिनके पेट भूखे हैं और आत्मा अतृप्त है? तब तुम देखोगे कि तुम्हारा संदेह मिट रहा है और अहम समाप्त होता जा रहा है।”

*_स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के अतिरिक्त उपायुक्त आवास, समाहरणालय ,विकास भवन गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय ,जिला परिषद, अनुमण्डल कार्यालय परिसर, पुलिस लाईन चन्दाली, सहित जिला व प्रखण्ड के कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।_*

*_स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के पूर्व गाँधी पार्क स्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर, शहीद स्मारक, बिरसा मुण्डा की प्रतिमा, शहीद चौक सहित गुमला शहरी क्षेत्र के अन्य स्थलों पर उपायुक्त द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।_*
*इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों अंर्तगत 18 पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*

*उपायुक्त के निर्देशानुसार झारखंड राज्य के सभी आंदोलनकारियों को भी प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गाया।*

*उपस्थिति*
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह,जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, सिविल सर्जन,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, सहित सभी जिला स्तरीय तकनीकी/गैर तकनीकी पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा आम नागरिकों की मौजूदगी रही

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *