करोड़ों के ब्राउन शुगर के साथ चतरा के 6 तस्कर गिरफ्तार, नशे के सौदागरों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई

newsscale
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल टीम
रांची/हजारीबाग/चतरा (झारखंड)। सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारीबाग से करीब छह करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं नशे के सौदागरों के खिलाफ झारखंड पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में छह तस्करों को एनएच-33 हजारीबाग-बरही पथ स्थित नगवां के समीप लक्ष्मी लाइन होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है। उक्त कामयाबी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टीम एवं हजारीबाग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली है। सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तस्करों में चतरा जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी मो. खालिद (पिता मो युनूस), चतरा सदर थाना क्षेत्र के आजाद मुहल्ला के मो. नुरूल्ला (पिता मो जसीमुद्दीन), सिमरिया थाना क्षेत्र के तपसा-गेडवा निवासी बलराम कुमार (पिता शंकर दांगी), सदर चतरा के लोवागड़ा के सुरेश दांगी (पिता इंद्रदेव दांगी), पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी विजय कुमार दांगी (पिता विशेश्वर दांगी) एवं मो. सलाउद्दीन (पिता मो. रउफ) शामिल हैं। गुप्त सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4080 ग्राम ब्राउनशुगर, एक स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच 01 एए-9194), होंडा स्पलेंडर मोटरसाइकिल (जेएच 24 ई 5918), होंडा साइन मोटरसाइकिल (जेएच 13 डी 0868) और छह मोबाइल बरामद किया है। एसपी अरविंद कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि चतरा जिले से छह तस्कर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर हजारीबाग पहुंचने वाले हैं। सूचना के आलोक में एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया।

मुंबई में प्रति किलोग्राम ब्राउन शुगर की कीमत एक करोड़

एसडीपीओ कुमार शिवाशीष ने बताया कि मुंबई में प्रति किलोग्राम ब्राउन शुगर की कीमत एक करोड़ रुपए है, जबकि विदेशों में ब्राउन शुगर प्रति किलोग्राम डेढ़ करोड़ रुपए है।

ब्राउन शुगर चतरा के जंगल में बनता है

एसपीडीपीओ ने बताया कि चतरा के जंगल में तस्कर अफीम में केमिकल्स मिलाकर ब्राउन शुगर तैयार करते हैं। चतरा के जंगल से ही तैयार करने के बाद झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई, गोवा समेत अन्य राज्यों में सफलाई करते हैं। खूंटी जिले से भी तस्कर अफीम लाकर चतरा जंगल में ब्राउन शुगर बनाते हैं।छापामारी दल में कोर्रा थाना पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जिला बाराबंकी यूपी की टीम शामिल थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *