Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

बांग्लादेशी सांसद की हत्या के क्या हैं राज…?

On: May 23, 2024 10:45 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

पैसे का झगड़ा, ट्रॉली बैग वाली साजिश और कोलकाता के फ्लैट में बड़ी वारदात

न्यूज स्केल डेस्क
कोलकाता। बांग्लादेशी सांसद की कोलकाता के एक होटल में डेड बाडी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सांसद की पहचान अनवारुल अजीम के रूप में की गई है। समाचार प्रसारन तक अनवारुल का शव बरामद नहीं हुआ है। बांग्लादेश के अवामी लीग पार्टी के सांसद अनवारुल अजीम अनवर की हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। आरोप है कि बिजनेस विवाद की वजह से हत्या के इस वारदात को अंजाम दिया गया है। बांग्लादेश के सांसद की हत्या कोलकाता के न्यू टाउनक्षे में स्थित हाईराइज बिल्डिंग के फ्लैट में हुई है। इस फ्लैट से खून के काफी धब्बे भी मिले हैं। हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस शव को ढूंढने में जुटी है। मामले की जांच बंगाल की सीआईडी को सौंप दी गई है। लेकिन अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि सांसद के बचपन के दोस्त और उनके बिजनेस पार्टनर ने ही इस हत्या को अंजाम दिया था। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि सांसद अनवारुल के बचपन का दोस्त और बिजनेस पार्टनर अकतारुज्जमान शाहीन ही मुख्य साजिशकर्ता है। अनवारुल के एक और दोस्त अमानुल्लाह अमान की इस हत्या को अंजाम देने में भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि सांसद अनवारुल की हत्या की साजिश रचने के लिए शाहीन कोलकाता गया था। वह कोलकाता में हत्या की योजना को अंतिम रूप देने के बाद बांग्लादेश आ गया था। बाद में अमान सहित छह लोगों ने अनवारुल की तकिये से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। बाद में उनके शव के टुकड़े कर उन्हें ट्रॉली बैग में रखकर अज्ञात जगह पर फेंक दिया गया। अकतारुज्जमान शाहीन ने कारोबारी रंजिश के चलते सांसद अनवारुल की हत्या की योजना बनाई थी. शाहीन झेनईदह (झेनईदह) का रहने वाला है। उसके पास अमेरिका की भी नागरिकता है। उसका भाई झेनईदह के कोटचांदपुर म्युनिसिपैलिटी का मेयर है। बता दें कि अनवारुल झेनईदह से ही सांसद थे। शाहीन 30 अप्रैल को अमान और उसकी एक महिला मित्र सिलिस्टा रहमान के साथ कोलकाता पहुंचा था। इन्होंने कोलकाता के सांजिबा गार्डन में एक डुप्लेक्स किराये पर लिया। शाहीन के दो सहयोगी सियाम और जिहाद पहले से ही कोलकाता में थे। इन्होंने साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। शाहीन 10 मई को बांग्लादेश लौट गया। उसने हत्या की पूरी जिम्मेदारी अमान पर सौंप दी। योजना के मुताबिक, अमान ने बांग्लादेश से दो और हिटमैन कोलकाता बुलाए। फैजल शाजी और मुस्ताफिज 11 मई कोलकाता गए और इस साजिश में शामिल हो गए। सांसद अनवारुल 12 मई को दर्शन बॉर्डर के जरिए कोलकाता गए. वह पहले दिन अपने दोस्त गोपाल के घर पर रुके। इस बीच हत्यारे ने उन्हें 13 मई को अपने फ्लैट पर बुलाया.अनवारुल 13 मई को संजीबा गार्डन में अमान के अपार्टमेंट में गया। इस बीच अमान ने अपने साथियों फैजल, मुस्ताफिज, सियाम और जिहाद के साथ मिलकर उन्हें दबोच लिया। उन्होंने अनवारुल से शाहीन को पैसे लौटाने को भी कहा, इसी गहमागहमी में उन्होंने तकिये से मुंह दबाकर अनवारुल की हत्या कर दी। हत्या के बाद अमान ने इसकी जानकारी शाहीन को दी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

पद्म भूषण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का भावुक संदेश कहा—बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे

हथियारबंद अपराधियों का धावा, एनसीसी साइट पर वोल्वो वाहन फूंका, आम्रपाली कोल परियोजना में दहशत, उग्रवादी धमकियों की पृष्ठभूमि में घटना

🏆 दिशोम गुरु को राष्ट्र का नमन, लोककल्याण के लिए शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान

दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया

वीबी–जी राम (ग्रामीण) कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, भाजपा नेताओं ने सरकार की योजनाओं पर रखा पक्ष

दोनों समुदायों में सहमति, शांति समिति की बैठक संपन्न, जांच के लिए कमिटी गठन, जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध और एफआईआर पर बनी सहमति

कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर पत्थलगड़ा में भव्य समारोह, अतिथियों ने किया नमन

अवैध स्वेता एक्स-रे क्लीनिक सील, संचालक गिरफ्तार

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर बिरहु में भव्य आयोजन, तिरंगा रैली व वृक्षारोपण

अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 शातिर गिरफ्तार

बड़ी वारदात नाकाम, तीन संदिग्ध युवक हथियार व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

कृषि एवं अनुषंगी विभागों की मासिक समीक्षा बैठक, योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश

Leave a Comment